आजम खान की रिहाई पर समाजवादी छात्रसभा ने जताई खुशी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को 27 महीने बाद सीतापुर जेल से रिहा होने पर समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट परिसर में सपा कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने कहा कि आजम खान के रिहा होने पर लोकतंत्र की जीत हुई है उन्हें गलत मुकदमों में फंसाया गया था वे निर्दोष हैं। विरोधी दल नहीं चाहता था कि आजम खान जेल से बाहर आएं जितने भी उनके उपर फर्जी मुकदमे लादे गए हैं वो सभी मुकदमों में निर्दोष साबित होंगे। जिलाध्यक्ष रजनीश मिश्रा ने सुप्रीम कोर्ट के आजम खान के पक्ष में फैसला सुनाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमेशा सत्य की जीत होती है।
वहीं समाजवादी छात्र सभा के जिला सचिव पंकज यादव ने केराकत बाजार में आजम खान के रिहा होने पर एक दूसरे को लड्डू खिलाकर बधाई दिए। इस अवसर पर अवनीश, अजय यादव, शशीधर, विजय, संदीप, सुलतान, साजिद, इमानदुल खान, नितेश आदि लोग मौजूद रहे।
No comments