एसपी के आदेश पर मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
महराजगंज,जौनपुर। स्थानीय विकासखंड के राजापुर में 16 अप्रैल को हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने एक माह बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पांच के विरूद्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज विकासखंड के राजापुर गांव में हरिश्चंद्र मिश्रा मकान का निर्माण कर रहे थे लेकिन उमेश के पक्ष ने रोका तो दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में हरिश्चंद्र ने सुजानगंज थाने पर अपनी तहरीर दिया लेकिन उनका मुकदमा नहीं दर्ज किया गया। ऐसे में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सुजानगंज पुलिस ने उमेश कुमार, श्याम शंकर, गीता सुलेखा, सोनी के विरु द्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
No comments