पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनी पुण्यतिथि | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला कांग्रेस कार्यालय पर शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करके पुण्यतिथि मनायी गयी। इस मौके पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र निषाद ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माता, पंचायती राज और कम्प्यूटर क्रांति के जनक भारत रत्न राजीव गांधी ने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार देकर युवा भारत के सपने को साकार करने का जो निर्णय लिया, वह ऐतिहासिक है।
आज ही के दिन 1991 में राजीव जी को मानव बम से शहीद कर दिया गया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता फैसल हसन तबरेज एवं संचालन शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकूम ने किया। इस अवसर पर निलेश सिंह, सरवर अहमद, ज्ञानेश सिंह, नेसार इलाही, अमन सिन्हा, राम भवन यादव, अली अंसारी सब्बल, विपिन विश्वकर्मा सहित तमाम कांग्रेसी उपस्थित रहे।
No comments