कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
स्वतंत्रा संग्राम सेनानी की मूर्ति तोड़ने से थे आक्रोषित
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित दयाशंकर तिवारी की अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति तोड़े जाने के सन्दर्भ में कांग्रेस के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा गुरूवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ ने कहा की पंडित दयाशंकर तिवारी की मूर्ति नई लगाई जाये और ऐसा कृत करने वाले अराजक तत्वों पर गंभीर धाराओं में मुकदाम दर्ज कर करवाई की जाये। उक्त घटना को लेकर क्षेत्रीय जनता में काफ़ी रोष है और अगर दोषियों के खिलाफ जल्द करवाई नहीं हुई तो जिले के कांग्रेसी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आश्रित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार के अध्यक्ष श्रीपत द्विवेदी, कृष्णा मोहन तिवारी, विशाल सिंह हुकुम, रमेश मिश्रा, द्वारका राव, उस्मान अली सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
No comments