भागवत कथा समापन पर कवियों ने सजाई महफि़ल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी,जौनपुर। क्षेत्र के बबूरीगांव बेलौनाकला स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर पर चल रही पांच दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कवि सम्मेलन के साथ समापन किया गया। अंतिम दिन हरिद्वार से आये कथाव्यास स्वामी रामजी किंकर महाराज ने मंदिर के स्थापना दिवस पर देर शाम लोगों को सत्संग की शरण में जाने का आह्वान किया, कहा कि इसी से जीवन का उद्धार संभव है। पांच दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन के मौके पर छठे दिन हवन-प्रसाद वितरण के साथ देर शाम कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रयागराज से आए अंतर्राष्ट्रीय कवि रामलोचन 'साँवरिया', भदोही से संदीप कुमार 'बालाजी', नरेंद्र सिंह 'पंकज' व मधुकर आदि दूरदराज से आए कवियों ने भावपूर्ण रचनाओं का पाठ कर सामाजिक विसंगतियों पर प्रहार किया। इस मौके पर समाजसेवी रायसाहब, डॉ सुरेंद्र यादव, लालजी यादव, विजय यादव, राजकुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। प्रा.शि.सं. के ब्लॉक अध्यक्ष अरु ण कुमार यादव ने सभी धर्म प्रेमियों का आभार व्यक्त किया।
No comments