जर्जर विद्युत तार दे रहे दुर्घटना को दावत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के नगौली (चैनपुर) ट्रांसफार्मर के पास विद्युत तार जर्जर स्थिति में हो गया है। सुजानगंज से बेलवार मुख्य मार्ग पर जो आये दिन टूट कर गिर जाने से राहगीरों को असुविधा के साथ खतरा भी बढ़ जाता है जिससे उपभोक्ताओं में खासा रोष है। उपभोक्ताओं का कहना है कि विद्युत तार इतनी जर्जर हो चुके हैं आए दिन ऐसी घटना घट रही है किसी दिन बड़ी घटना को ये विद्युत तार जन्म दे सकते हैं। इस संदर्भ में पूछे जाने पर विद्युत अभियंता मंगला प्रसाद ने बताया जर्जर विद्युत तार की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी जा चुकी है और जल्द ही इसका सुधार कर लिया जाएगा।
No comments