प्रबंधक पर नाबालिग ने लगाया दुष्कर्म का आरोप | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक नाबालिग लड़की ने रविवार को स्थानीय थाने पर तहरीर देकर एक प्रबंधक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस प्रबंधक के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। जानकारी के अनुसार खालिसपुर कला गांव के निवासी एंव एक विद्यालय के प्रबंधक विनय दुबे के ऊपर एक गांव की लड़की ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
आरोप है कि विनय दुबे नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर कई महीनों से जबरन दुष्कर्म करता चला आ रहा था। जब लड़की गर्भवती हो गई तो उसने कथित तौर पर सारी आपबीती अपने परिजनों को बताई। परिजनों ने लड़की की सारी बात सुनी तो लड़की को लेकर थाने पर पहुंचे और तहरीर दिया जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई।
No comments