नवीन सब्जी फल मंडी में खड़ी ट्रक का शीशा निकाल ले गये चोर | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। शीतला चौकियां नवीन सब्जी फल मंडी स्थल पर चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। आए दिन व्यापारियों के आढ़त से मंडी में चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। बीती रात ड्राइवर बाल कृष्ण तिवारी जय भोले ट्रेनिग कंपनी पर अपने ट्रक से आलू लादकर आये। गर्मी होने के कारण वह ट्रक के ऊपर छत पर सो गये। रात में मौका पाकर अज्ञात चोरों ने ट्रक में लगे दरवाजे की खिड़की का शीशा निकालकर अंदर रखे 12600 रूपये व फुटकर पैसे उड़ा दिये। सुबह भोर में जब ड्राइवर की नींद खुली तो ट्रक का दरवाजा खुला एवं शीशा निकला हुआ था। साथ ही अंदर रखे गाड़ी के कागजात बिखरे पड़े थे एवं रखे पैसे गायब थे। ड्राइवर ने इस घटना की सूचना तुरंत अपने मालिक को फोन करके बतायी। इसी क्रम में मंडी समिति के सभी आढ़ती व्यापारियों ने मिलकर चौकियां चौकी प्रभारी व मंडी समिति के सहायक सचिव ध्रुव चौधरी को लिखित शिकायत देकर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर महेन्द्र सोनकर, लालचन्द गुप्ता, चुलबुल सोनकर, गुलाब चन्द्र साहू, संतोष मौर्य, मो. आरिफ, मो. शाहिद, मो. राजू, मो. राशिद, देवी पाल, ज्ञानचंद्र मौर्य, फैसल अजीज, कुलदीप यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
No comments