युवती का अश्लील वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा, आरोपी गिरफ्तार | #NayaSaberaNetwork
- साइबर सेल के ओपी जायसवाल की तत्परता से धराया आरोपी
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर अजय साहनी के आदेश पर साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. संजय कुमार के निर्देशन में साइबर सेल की टीम ने एक बार फिर ओम प्रकाश जायसवाल के प्रयास से आरोपी को पकड़ने में सफल हो गई। इसमें शाहगंज की पुलिस टीम ने भी अहम भूमिका निभाई। पकड़ा गया आरोपी लड़की का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था।
![]() |
Ad |
18 मई को लड़की ने एसपी से की थी शिकायत
बताते चलें कि 18 मई 2022 को एक युवती ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फोटो लगाकर उसके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाया गया है, तथा फोटो को एडिट कर अश्लील फोटो एवं वीडियो बनाकर प्रसारित किया जा रहा है। प्रार्थना पत्र पर तत्काल कार्यवाही/ गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सेल को आदेशित किया गया। जिस पर कार्यवाही करते हुए साइबर सेल द्वारा अभियुक्त को ट्रैस कर थाना शाहगंज पुलिस की मदद से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ खेतासराय चौराहे से गिरफ्तार किया गया।
लड़की को पसंद करता था युवक, शादी तुड़वाने के लिए कर डाली ऐसी हरकत
अभियुक्त के इस कृत्य के विरुद्ध मु0अ0सं-78/22 धारा-67, 67A आईटी एक्ट एवं 504, 506 आईपीसी पंजीकृत किया गया। अभियुक्त उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस तरह के अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगेगा। अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त आवेदिका को पसंद करता है तथा पता लगा की आवेदिका की शादी होने वाली है जिससे मैं परेशान हो गया था, शादी तुड़वाने के उद्देश्य से उसके नाम से फेक आईड़ी बनाकर उसके फोटो से छेड़छाड़ करके सोशल मीडिया पर प्रसारित करने लगा ताकि उसकी शादी न हो सके। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मो. सारिक पुत्र मो. रुस्तम निवासी जमदहां थाना खेतासराय है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज सुधीर कुमार आर्या, प्रभारी सर्विलांस सेल राम जनम यादव आदि शामिल हैं।
No comments