गाज़ी मियां के मेले में जायरीनो ने टेका मत्था, निकाली बारात | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
खेतासराय में कई वर्षों से लगता है मेला
खेतासराय,जौनपुर। गुरूवार को नगर के उत्तरी छोर पर स्थित खाली मैदान में गाज़ी मियां के मेले में हजारों जायरीन शरीक हुए। जायरीनो ने जहाँ एक ओर शहीद बाबा की मजार पर मत्था टेका वही गाज़ी मियां की धूमधाम से बारात भी निकाली गई। मेले में उमड़ी भीड़ के चलते चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित रहा। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे। सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक गाज़ी मियां के मेले में विभिन्न स्थानों से आए हजारों हिंदू मुस्लिम अकीद्त मंद मेले में शरीक हुए। बुधवार की देर रात नगर के दफाली समुदाय की अगुआई में मेला क्षेत्र के मनेच्छा स्थित रौजा से बारात के रु प में वृहस्पतिवार को खेतासराय पहुंचा। मेले में शामिल अकीदत मंद हाथ में गाज़ी मियां का निशान लहबर लेकर बारात के रु प में गाते बजाते चल रहें थे। मेले में शामिल अकीदतमंदो की मान्यता है की गाज़ी मियां उनकी मन्नत मुराद पूरी कर देते है। जायरीनो ने लहबर निशान के आगे फातेहा पढ़ा कनूरी की तथा हजरत बे सिर के शहीद बाबा की मजार पर मत्था टेका मेले में उमड़ी भीड़ के चलते चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित रह। लोगो ने मेले में लगी दुकानों से खरीदारी भी की। लगभग एक दर्जन समाजसेवी संस्थाओं ने कैम्प लगा कर जायरीनो को पेयजल वितरित किया जायरीनों के स्वास्थ्य के लिए नगर के बीएम हॉस्पिटल अल जफर हॉस्पिटल हबीब हॉस्पिटल में नि:शुल्क उपचार के लिए स्वास्थ्य कैम्प भी लगाया गया तबियत बिगड़ने पर जयरीनो का इलाज हुआ। मेले की देख रेख हिन्दू मुस्लिम एकता मंच ने स्टेज लगाकर मेले का संचालन किया। देरशाम मेला खेतासराय से बेलवाई के लिए रवाना हो गया।
No comments