मोबाइल बेचते दो चोर धराए | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। चार दिन पूर्व एक मकान में घुस कर अज्ञात चोरों ने मोबाइल व नकदी चुरा ले गए थे। उक्त चोरी की मोबाइल बेचते समय दो चोर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर के छिडवा भांदी गांव निवासी राम प्रेम यादव के मकान मे गत 29 अप्रैल को अज्ञात चोरों ने घुस कर चार मोबाइल व पच्चीस हजार रु पए नगदी लेकर चंपत हो गए थे। सोमवार को नगर के भांदी चुंगी स्थित एक मोबाइल की दुकान पर उक्त चोर पहुंचे और चोरी के मोबाइल को बेचने लगे। इसीलिए लोगों को शक हुआ और दुकानदार ने इस बात की जानकारी कोतवाली पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो चोरी के मोबाइल व नगदी को बरामद करते हुए दोनों चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
No comments