तीन लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
तेजी बाजार,जौनपुर। शराब पीने के दौरान हुए विवाद, मारपीट के बाद पुलिस ने तीन लोगों के विरु द्ध मारपीट संबंधी विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के राजकमल प्रजापति ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि वह उसके गांव से 8 मई को महराजगंज विकासखंड के मया ग्राम पंचायत में बारात में गया था। इसी दौरान गांव के सचिन सिंह,शैलेंद्र सिंह व अंबुज से विवाद हो गया। घर आने पर इन लोगों ने मुझे मारपीट कर घायल कर दिया। ऐसे में पुलिस ने तीनों के विरु द्ध मारपीट संबंधित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष महराजगंज संतोष शुक्ला ने बताया शराब पीने के दौरान हुए विवाद में मारपीट की घटना घटी। जिसकी जांच की जा रही है।
No comments