दो दिवसीय श्रमिक जागरूकता शिविर सम्पन्न | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नवनीत मिश्र
संत कबीर नगर। दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा व विकास बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशालय, गोरखपुर द्वारा दो दिवसीय ग्रामीण श्रमिक जागरूकता शिविर का आयोजन विकास खण्ड बघौली के ग्राम पंचायत उड़सरा में किया गया। शिविर को मुख्य अतिथि डॉ. प्रमोद कुमार त्रिपाठी, प्राचार्य-प्रभा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खलीलाबाद ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण श्रमिकों की समस्याओं का निदान करने के लिए सरकारी स्तर पर अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। परन्तु जानकारी के अभाव में हम उन योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। पंचायती राज व्यवस्था में मनरेगा आदि योजनाएं जो श्रमिकों के आर्थिक स्तरोन्यन हेतु है। उनके बजट का सीधा लाभ ग्रामीण श्रमिकों को नहीं प्राप्त हो पाता है।
उन्होने कहा कि विभिन्न तरह की सामाजिक कुरीतियां, मद्यपान, धुम्रपान, बाल विवाह, दहेज , बाल श्रम, अशिक्षा आदि भी श्रमिकों के आर्थिक एवं सामाजिक विकास में बाधक है। डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूह के गठन ग्रामीण क्षेत्रों की आवश्यकता के अनुरूप रोजगार एवं व्यवसाय की उपलब्धता सुनिश्चित कर हम ग्रामीण श्रमिकों की स्थिति में सुधार और उनका विकास कर सकते हैं। क्षेत्रीय निदेशालय गोरखपुर से आए शिक्षा अधिकारी एस०एफ०हसन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति पुरुषों की अपेक्षा अधिक है। जो एक शुभ संकेत है कि आधी आबादी अपने अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक हो रही है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति और उपलब्धि से निरन्तर नया कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। एक महिला दो परिवारों के केन्द्र में होती है।
वह परिवार की रीढ़ होती है। यदि वह जागरूक होगी तो समाज स्वत: जागरूक हो जाएगा। जागरूकता कार्यक्रम का सफल संयोजन व संचालन अंजनी कुमार राय प्रधानाचार्य, महन्थ रामाश्रय दास इण्टर कालेज जादो पाली ने किया। श्री राय ने दो दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के दो दिनों आख्या प्रस्तुत करते हुए सरकार द्वारा ग्रामीण श्रमिकों के विकास की विभिन्न योजनाओं एवं सरकारी प्रयासों उनके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों की चर्चा किया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रमीण उपस्थित रहे।
No comments