अस्थाई आश्रय स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने सोमवार को अस्थाई आश्रय स्थल, शाहपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि आश्रय स्थल में कुल 135 पशु रखे गए हैं, सभी का रख रखाव अच्छे से किया जा रहा था। उन्होंने पशुओं के लिए चारे, पानी की व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि गांव में चारागाह की जमीन पर हरे चारे की व्यवस्था की जाए। एसडीओ को तत्काल विद्युत आपूर्ति कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी बदलापुर लाल बहादुर, क्षेत्राधिकारी अशोक सिंह, खंड विकास अधिकारी शरद श्रीवास्तव, एडीओ पंचायत राम अवध, ग्राम प्रधान लाल साहब यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
No comments