किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री ने मां के दरबार में टेका मत्था | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- सपा विधायक डॉ.रागिनी सोनकर के उज्जवल भविष्य की कमना की
जौनपुर। किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने यूनियन सदस्यो के साथ मां पीतांबरा के दरबार में मत्था टेकने के साथ विधायक डॉ. रागिनी के उज्ज्वल भविष्य की करी कामना। आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्टरी फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन का प्रतिनिधिमंडल पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई के साथ शनिवार देर रात मां पीतांबरा के दरबार दतिया पहुंचा और भारी भीड़ के बीच मंत्रो के उच्चारण के साथ पूरे भक्ति भाव से विधिवत मां पीतांबरा की पूजा अर्चना करी।
पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने यूनियन के सदस्यो के साथ सभी सुख समृद्धि के साथ मछलीशहर से समाजवादी पार्टी की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर के उज्ज्वल भविष्य की कामना करी। साथ ही पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने सभी के साथ मां पीतांबरा से करबद्ध प्रार्थना करी कि विधायक डॉ. रागिनी को साहस, शक्ति और आशीर्वाद प्रदान करें।
जिससे वे आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के विरोध की लड़ाई में सफल होकर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ रक्षा कर्मियों के भविष्य को बचा सकें। मां पीतांबरा के साथ सभी ने धूमावती देवी के भी दर्शन किए। इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई के साथ कोषाध्यक्ष रोहित तिवारी, पूर्व प्रचार मंत्री हरिश्चंद्र, जयप्रकाश शर्मा, शनि शर्मा आदि रहे।
No comments