जीवन के रंग अनेक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जीवन के रंग अनेक
जीवन के रंग अनेक
कभी धूप ,कभी छांव,
कभी सुख ,कभी दु:ख
पर, मैं दिन– रात चलती हूं
ना थकती ना गिरती हूं।
मौसम बदलते हैं
पर, मैं नहीं बदलती,
सपनों को साकार करने के लिए
प्रतिदिन आगे मैं बढ़ती हूं।
कुछ कर गुजरने की चाहत मुझमें,
आसमां को छू लेना चाहती हूं।
ऊंचे हैं मेरे ख्वाब
मेरा उत्साह हुआ है ना कम,
मैं अपनी हाथों की लकीरों को
मिटाकर स्वयं मनचाहा रंगों से लकीर बनाती हूं।
जीवन के रंग अनेक
कभी धूप ,कभी छांव
पर, मैं दिन – रात मेहनत करती हूं।
(मौलिक रचना )
चेतना चितेरी ,प्रयागराज
मोबाइल नंबर _ 8005313636
No comments