छत से गिरकर शाखा डाकपाल की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खलीलपुर में छत से गिरकर सोमवार को 45 वर्षीय ब्राांच पोस्टमास्टर की मौत हो गई। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार खलीलपुर गांव के निवासी 45 वर्षीय शशिकांत उर्फ मुन्ना रविवार की रात खाना खाकर छत पर सोने चले गए। सोमवार की भोर मे परिजन किसी कार्य से घर के पीछे गए तो देखें मुन्ना छत से गिर पड़े थे और गंभीर रूप से घायल अवस्था में पङे़ थे। जिस पर परिजन तत्काल उन्हें निजी वाहन से जिला हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घटना को लेकर शोक प्रकट करने वालों का तांता लग गया। बता दें कि शशिकांत सिंह उर्फ मुन्ना खलीलपुर पोस्ट ऑफिस में शाखा डाकपाल के पर तैनात रहकर सेवा दे रहे थे। ब्राांच पोस्ट मास्टर की मौत की खबर लगते ही जिले के सभी डाकघरों में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी गई। वहीं डाक सर्वेक्षक राघवेंद्र उपाध्याय मौके पर पहुंच कर क्रियाकर्म के लिए विभाग से दस हजार रूपये की सहायता राशि पहुंचाई।
No comments