मदरसों का हो रहा है आधुनिकीकरण:तनवीर रिज़वी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मानक पूरा करने वाले मदरसों को मिलता रहेगा अनुदान
मदरसा शिक्षा परिषद के सदस्य का हुआ स्वागत
जौनपुर। मदरसा शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य तनवीर रिज़्ावी बुधवार को जिले में बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कई मदरसों का दौरा कर जमीनी हकीकत का मुआयना किया। नगर के मदरसा जामिया इमानिया नासिरया अरबी कॉलेज में वे दोपहर 12 बजे पहुंचे और उन्होंने प्राचार्य मौलाना महफूजुल हसन खान के साथ मदरसे का निरीक्षण किया। इस दौरान तनवीर रिजवी ने कहा कि प्रदेश सरकार मदरसों के आधुनिकीकरण के लिए जो धन आवंटित किया गया था उसकी जांच कर रही है। जहां भी शिकायत मिल रही है उस पर र्कारवाई की जा रही है। सरकार ने नये मदरसों के अनुदान पर फिलहाल रोक लगा दी है पर जो मदरसे मानक के अनुसार चल रहे हैं उनकों अनुदान मिलता रहेगा। नासिरया अरबी कालेज के निरीक्षण के दौरान वे संतुष्ट नजर आये और उन्होंने कहा कि यहां पर अन्य जो भी सुविधाओं की जरूरत होगी उसे जल्द से जल्द पूरा कराया जायेगा। इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्य मोर्चा के जिलाध्यक्ष मेराज अहमद, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अबरार अहमद, शिक्षक शोवेब जैदी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मौलाना मोबश्शिर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। धर्मापुर संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ से जौनपुर जाते समय गौराबादशाहपुर कस्बा के मदरसा रफिकुल इस्लाम में मदरसा शिक्षकों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान मदरसा बोर्ड की चल रही परीक्षा का उन्होंने निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर धर्मापुर के प्रभारी बीईओ नीरज श्रीवास्तव, मदरसा के प्रबंधक इनामुल्लाह अंसारी, पूर्व प्रधानाचार्य मौलाना मुमताज अहमद, राहिल अहमद, मो.हाशिम, हाफिज अशहद, मौलाना दाऊद आलम, इनायतुल्लाह आदि मौजूद रहे।
No comments