पूर्वांचल में डॉ.आलोक सिंह पालीवाल को मिला प्रथम स्थान | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित हुई थी प्रतियोगिता
सुइथाकला,जौनपुर। विश्व पशु चिकित्सा दिवस पर आयोजित की गई ऑनलाइन प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किए जाने पर स्थानीय क्षेत्र स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय अढ़नपुर के ख्यातिलब्ध पशु चिकित्साधिकारी डॉ.आलोक सिंह पालीवाल ने पूरे देश में दसवां तथा पूर्वांचल में प्रथम स्थान हासिल किया है। डॉ.पालीवाल की इस उपलब्धि पर लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए उन्हें बधाई दी है। विदित है कि विश्व पशु चिकित्सा दिवस के अवसर पर एक निजी कम्पनी द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर पशु चिकित्सा विषयक आनलाइन परीक्षा प्रतियोगिता आयोजित करायी गयी थी, जिसमें पूरे देश के पशु चिकित्सकों ने प्रतिभाग किया था। डॉ.पालीवाल को पशुओं की चिकित्सा के साथ हीं पशु पक्षियों सहित अन्य जीवों की शल्य चिकित्सा में महारत हासिल है। उनकी इस उपलब्धि पर राजेश चौबे, डॉ.प्रदीप दूबे, राजनारायण दूबे, नीरज सिंह,रवीन्द्र सिंह, राहुल राज मिश्रा, प्रमोद सिंह, श्रीपाल यादव समेत क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन एवं शुभचिंतकों ने बधाई देने के साथ हीं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
No comments