उचक्कों ने ट्रेन में यात्री के जेवरात पर किया हाथ साफ | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। बेटी की शादी के लिए मुंबई से कमाकर घर लौट रहे यात्री को झांसा देकर उचक्कों ने बैग में रखे लाखों के जेवरात पार कर दिया। घटना सोमवार की बताई जाती है। घर पहुंचकर बैग खोला तो नीचे से कटी बैग देख उनके होश उड़ गये। पीडि़त ने मंगलवार को स्थानीय जीआरपी चौकी पर तहरीर दी। जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के अरसियां गांव निवासी लक्ष्मी नारायण पांडे पुत्र काशीनाथ मुंबई में अपना कारोबार करते हैं। जो अपनी बेटी की शादी के लिए मुंबई से परिवार के साथ घर लौट रहे थे। रविवार को वह गोदान एक्स्प्रेस ट्रेन में बी 2 बोगी में सवार हुए। आरोप है कि ट्रेन सोमवार को जौनपुर स्टेशन पर रु की जहां छह सात की संख्या में युवक बोगी में सवार हुए। शाहगंज स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पूर्व वह अपने सामान गेट पर लाने लगे जिसमें युवकों ने उनकी मदद करने के नाम पर उनके बैग आदि गेट तक पहुंचाया। इस बीच उचक्कों ने बैग काटकर उसमें रखे जेवरात पार कर दिया। पीडि़त के अनुसार बैग में उनकी बेटी की शादी में देने के लिए और पत्नी के छह लाख रु पये से अधिक के जेवरात थे।
No comments