भैंस की टक्कर से घायल बाइक सवार की मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में तोड़ा दम
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के उमरपुर नहर पुल के पास शुक्रवार को देर शाम भैंस से टकराकर बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिन्हे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज कुमार गिरी निवासी उमरपुर गोसाई का पूरा बाइक से सुजानगंज की तरफ आ रहे थे सामने अचानक भैंस के आ जाने से भैंस से टकरा गए और बुरी तरह घायल हो गए। उन्हे प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र सुजानगंज लाया गया जहां से उन्हे रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। शनिवार को शव थाने लाया गया जहां से पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक मनोज मुंबई में कार्य करता था उसके दो पुत्र एक तीन वर्ष और एक दो वर्ष का है। कुछ दिन पूर्व ही वह अपने मित्र के शादी में गांव में आया था।
No comments