धूमधाम से मनाया गया राजा इदारत जहां का शहीद दिवस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जिले के पहले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे राजा साहब
जौनपुर। जिले के प्रथम शहीद एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजा इदारत जहां की शहीद स्थली पर धूमधाम से शहीद दिवस मनाया गया। मुबारकपुर राजा साहब की छावनी थी। चेहल्लुम के अवसर पर राजा साहब मुबारक पुर गये हुए थे। गोमती नदी के किनारे से अंग्रेजी फौज ने राजा साहब की फौज पर हमला कर दिया। कई दिनों तक घमासान युद्ध हुआ। अंग्रेजों ने राजा साहब से सुलह के नाम पर साजि़श की। दिन की नमाज़ के बाद राजा साहब अपने 40 वफादार साथियों के साथ आम के बाग में पहुंच गए। जहां अंग्रेज सिपाही पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे। राजा साहब और उनके 40 साथियों को पकड़ लिया। राजा साहब और सभी 40 साथियों को आम के बाग में फांसी दे दी गई।
राजा इदारत जहां के प्रपौत्र हर साल 10 मई को राजा साहब की शहीद स्थली पर शहीद दिवस मनाने जातें हैं। राजा इदारत जहां की शहीद स्थली पर पहुंच कर गांव के लोगों ने श्रृद्धांजलि अर्पित किया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महेंद्र चतुर्वेदी, अमन, राजेंद्र पाल के अलावा गांव के संभ्रांत लोग मौजूद रहे। अंत में गांव के लोगों ने केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार से मांग की है कि हर साल 10 मई को राजा इदारत जहां की शहादत के दिन 10 मई को जिले में सार्वजनिक अवकाश होनी चाहिए।
No comments