"कला मस्तिष्क को सुकून प्रदान करती है" | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
बच्चों को कला के प्रति प्रोत्साहित जरूर करें - भूपेंद्र अस्थाना
लखनऊ। श्री गोविंद म्यूजिक हब द्वारा गुरुवार को सायं पिछले दिनों 5 अप्रैल से एक माह तक चल रहे नृत्य और संगीत कार्यशाला का समापन हुआ। इस समापन कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी विशेष प्रस्तुति दी। यह कार्यशाला विधा विशेषज्ञ डांस कोरियोग्राफर सिमरन श्रीवास्तव एंड फैज़ान के अंतर्गत किया जा रहा था जिसका ग्रैंड फिनाले दिनाँक 5 मई को किया गया। इस समापन समारोह पर कुमारी साक्षी त्रिपाठी (कथक डांसर व कोरियोग्राफर) एवं श्री भूपेंद्र कुमार अस्थाना (आर्टिस्ट व क्यूरेटर) मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यशाला में भाग लेने वाले बच्चों जूनियर रुद्रांश, वेदिका, इशिका, श्रीयांश , रोशनी,अभय,नमन,अंशिका, राधिका आदि ने अपनी कला से अतिथियों का मन मोह लिया। इस मौके पर सभी कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र अतिथि द्वारा प्रदान किया गया। समापन कार्यक्रम में प्रतिभागियों के माता पिता भी उपस्थित रहीं। कार्यशाला का आयोजन साहिल श्रीवास्तव (गायक व संचालक) के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन तबला वादक अनिल कुमार गोड़िया ने कलात्मक रूप में किया।
साहिल श्रीवास्तव ने बताया कि श्री गोविंद सेवा संस्थान के माध्यम से आर्थिक रूप कमजोर बच्चों को भी कला, संगीत एवं शिक्षा से जोड़ा गया है इस समापन कार्यक्रम में उन बच्चों ने भी भाग लिया। आगे बताया कि इस संस्थान के द्वारा आगे भी बढ़ चढ़ कर कला एवं संस्कृति से बच्चों को जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
No comments