कुष्ठ रोगियों की सेवा करके मुख्य धारा में जोड़ना मिशन का उद्देश्य:आशीष | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
25 वर्षों में हुए 25 बड़े कार्य,कुष्ठ रोगियों को पढ़ा लिखाकर रोजगार दिलाना भी लक्ष्य
जौनपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संचालक आशीष गौतम ने कहा कि इस मिशन के माध्यम से आध्यात्म के लिए लोगों को प्रेरित करना और कुष्ट रोगियों की सेवा इलाज और उनके रोजगार के लिए पैरामेडिकल अस्पताल की स्थापना करके उन्हें शिक्षित बनाकर समाज के मुख्य धारा में जोड़ना मुख्य उद्देश्य है। 25 वर्षों में लगभग पच्चीस कार्य हुए जिसमे बड़े पैमाने पर पैरा मेडिकल, अस्पताल, स्कूल की स्थापना की गई है। हरिद्वार के चंडी घाट पर मुख्य कार्यालय है और उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में यह मिशन कार्य कर रहा है। जौनपुर इकाई से भी काफी सहयोग मिला है और भविष्य में मिलेगा भी। समाजसेवी एवं भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी पैरामेडिकल कालेज के निर्माण एवं अन्य धार्मिक कार्यों में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मिशन में ऐसे लोगों की ही जरूरत है। यह मिशन नमामि गंगे, पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने एवं अन्य धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में भी कार्य कर रहा है।
वह मियांपुर स्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव के आवास पर पत्रकारों से रविवार को बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस मिशन का अधिकांश कार्य उत्तराखंड में ही है लेकिन देश के 14 प्रांतों के कुष्ठ रोगी यहां पर आते हैं और उनका बेहतर ढंग से इलाज करके अच्छी शिक्षा दीक्षा दिलाकर उन्हें रोजगार दिलाना और समाज के मुख्य धारा में उन्हें शामिल करना मिशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग की स्थापना इस मिशन द्वारा किया गया है और भविष्य में कुष्ठ रोगियों की सेवा को और बेहतर बनाने का मुख्य लक्ष्य है। संतो के आर्शीवाद समाज के संवेदनशील लोगों के सहयोग से यह मिशन आगे की तरफ अग्रसर है। इस मिशन का एक यह भी उद्देश्य है कि आम लोगों को दायित्व बोझ और उनके कर्तव्यों के प्रति उन्हें जागरूक किया जाये जिससे समाज में समरसता का भाव बढ़े। उन्होंने कहा कि तीर्थ स्थानों पर नि:शुल्क रहने और खाने की व्यवस्था होनी चाहिए इस व्यवस्था मंे भी यह मिशन लगा हुआ है। उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश के हमीर जिले में भी इस मिशन का एक बहुत बड़ा कार्य हुआ है। कुष्ठ रोगियों की सेवा को ही क्यों चुना इस सवाल पर उन्होंने कहा कि ये ऐसे रोगी हैं जिससे परिवार के लोग भी दूरी बना लेते हैं और उनके हालात को अगर देखा जाये तो समाज में वह काफी निचले पायदान पर हैं और उनकी सेवा में जो आनंद मुझे मिलता है अन्य रोगियों की सेवा में मिलना संभव नहीं है क्योंकि ऐसे रोगियों की सेवा सबके नसीब में नहीं होती है। इस मौके पर समाजसेवी भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह, पूर्व विधायक डॉ.हरेंद्र प्रताप सिंह, मिशन के जिला संयोजक संजय कुमार सिंह, डॉ.नंदलाल, भाजपा नेता नीरज सिंह, सुभाष गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
No comments