लू लगने से वृद्ध की हुई मौत | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय थाने के बगल यात्री प्रतीक्षालय में लू लगने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हूए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि स्थानीय थाना क्षेत्र के सोहांसा निवासी परदेशी राम पटेल (75) कुछ मांसिक रूप से बीमार चल रहे थे। एक साल से वह घरवालों को छोड़कर थाने के बगल नगरपालिका द्वारा बनवाए गये यात्री प्रतीक्षालय मे रह रहे थे। आस पास के लोग भोजन की व्यवस्था करते थे। सोमवार की दोपहर तीन बजे अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। अनुमान के तौर पर मौत की वजह लू लगना बताया जा रहा है।पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments