बारात में गए खेतासराय के व्यापारी की बाइक चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। खेतासराय कस्बा के व्यापारी सुनील कुमार बरनवाल की बाइक बीती रात खुटहन थाना क्षेत्र के गांव से चोरी हो गई है। बाइक चोरी होने के बाद व्यापारी व उनके मित्रों ने काफी खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। व्यापारी ने रात में ही यूपी डायल 112 को फोन करने के बाद खुटहन पुलिस को सूचना दी है।
नगर पंचायत खेतासराय कस्बा निवासी कपड़ा व्यापारी सुनील कुमार बरनवाल अपने मित्र पोरई कला निवासी शिवाकांत चौरसिया के साथ अपनी कालेरंग की हीरो एच् एफ बाइक नम्बर यूपी 62 बीवी,1146 लेकर बीती रात आठ बजे खुटहन थाना क्षेत्र के सुइथाखुर्द गांव में बारात गए थे।
शादी में जयमाला और भोजन के बाद जब वह घर चलने के लिए अपनी बाइक के पास पहुंचे तो वाहन नदारद देख हतप्रभ रह गए आखिरकार उन्होंने अपने दोस्तों और के माध्यम से रात में ही काफी खोजबीन की लेकिन बाइक के बारे में कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद यूपी डायल 112 को कॉल करके बुलाया पुलिस ने जांच के बाद खुटहन थाने ले जाकर व्यापारी से लिखित शिकायत ली और गाड़ी को खोजने के संबंध में भरोसा दिया।
No comments