स्कूल में मना वाटर फन व रेड डे | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर,जौनपुर। गौराबादशाहपुर के पिलखिनी स्थित सेंट जेवियर स्कूल मे शनिवार को वाटर फन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से दो तक के बच्चों ने कार्यक्रम का भरपूर आंनद उठाया। वाटर फन के साथ रेड डे भी मनाया गया। रेड डे में बच्चो ने चित्रों के माध्यम से अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रीती सिंह, नर्सरी से कक्षा दो तक की शिक्षक पूनम श्रीवास्तव, हर्षिता श्रीवास्तव, कनक शुक्ला एवं गरिमा सिंह ने उपस्थित रह कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।
No comments