किला मज़दूर यूनियन के पूर्व महामंत्री ने विधायक को लिखा पत्र | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ऑर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण के मुद्दा को उठाने की मांग की
जौनपुर। यूपी बजट सत्र के दौरान आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण का मुद्दा सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने प्रस्तुत करने के लिए किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने सपा विधायक रागिनी सोनकर को पत्र लिखा है। गौरतलब हो कि 23 मई से यूपी विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश सरकार यूपी के लिए 2022-23 के वित्तीय वर्ष के लिए बजट पेश करेगी। बजट सत्र को देखते हुए आर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री फूलबाग कानपुर किला मजदूर यूनियन के कार्यकारणी सदस्य एवं पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने मछलीशहर से सपा की लोकप्रिय युवा विधायक डॉ. रागिनी सोनकर को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि बजट सत्र के दौरान विधानसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण का मुद्दा रखें। साथ ही उनसे आग्रह करें कि निगमीकरण का विरोध पार्टी पूरे जोर से राष्ट्रीय स्तर पर उठाये। किला मजदूर यूनियन के पूर्व महामंत्री समीर बाजपेई ने विधायक डॉ. रागिनी से पत्र के माध्यम से यह भी आग्रह किया कि निगमीकरण को लेकर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को अतिशीघ्र अखिलेश यादव या पूर्व सासंद डिंपल यादव से मिलवाने की कोशिश करें।
No comments