खुलासा:रिक्शा चालक निकला युवक का हत्यारा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
ठेला चालक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था
शाहगंज,जौनपुर। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के प्रकरण में र्इंट से प्रहार कर युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी रिक्शा चालक को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। गौरतलब हो कि नगर के नोनहट्टा मोहल्ला निवासी ठेला चालक सुनील कुमार यादव (35) का शव गत शनिवार की मध्यरात्रि मुख्य मार्ग स्थित डाकखाना तिराहे पर सड़क के किनारे पड़ा मिला था। सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बीच जांच के दौरान एक दुकान में लगे सीसीटीवी मंे एक दृश्य शनिवार की रात कैद हुई दिखाई पड़ी। जिसमें एक रिक्शा चालक मृतक सुनील के सर पर र्इंट से प्रहार कर रहा था। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर रिक्शा चालक रामचंद्र पुत्र रामदेव निवासी समैसा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ पर उसने बताया की मृतक सुनील आए दिन नशे में धुत होकर उससे झगड़ा व मारपीट करता था जिससे वह परेशान था। शनिवार की देर रात एक बार फिर सुनील डाकखाना तिराहे पर मिला और पुन: झगड़ा करने लगा तो उसने अपने बचाव में मृतक सुनील के सिर पर र्इंट से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त र्इंट को आरोपी की निशानदेही पर बरामद करते हुए आरोपी का चालान न्यायालय भेज दिया।
No comments