दबंगों ने घर में घुसकर महिला को पीटा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उपनिरीक्षक पर मनमाने ढंग से तहरीर लिखवाने का आरोप
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सलाहदीपुर गांव में मंगलवार शाम पांच बजे दबंगों ने घर में घुसकर महिला की पिटाई कर दी। पीडि़त का आरोप है कि 6 महीना पहले दर्ज हुए मुकदमे की वापसी को लेकर दबंगो ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की हैं। बता दें कि सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सलाहदीपुर गांव में मंगलवार की शाम 5 बजे दबंगों ने घर में घुसकर महिला की बुरी तरह से पिटाई कर दी जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गई। पीडि़त विनोद का आरोप है 6 महीना पहले उसकी पत्नी अनिता से पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े को लेकर मारपीट हुई थी। जिसका मुकदमा चल रहा था। उसी मुकदमे की वापसी को लेकर लगातार दबंग उसके ऊपर दबाव बना रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पीडि़त ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस भी मुकदमे वापस लेने को लेकर उसके ऊपर दबाव बना रही हैं। उसने बताया कि जब से मुकदमा पंजीकृत किया गया है तब से ही दबंग कई बार उसे धमकाते हैं उसकी सूचना वह थाने पर लगातार देता है लेकिन थाने से किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है उल्टा उसे डांट कर वहां से भगा दिया जाता है। वहीं मंगलवार की शाम को विनोद ने बताया कि उसकी पत्नी घर पर काम कर रही थी तभी दबंगों ने असलहा केवट सहित उसकी पत्नी अनीता पर वार कर दिया जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गई। इसी तरह पड़ोसियों ने आनन-फानन में उसे केरला पीएचसी लेकर गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। उसकी सूचना उसने 112 नंबर पर दी करीब रात्रि 8 बजे पहुंची 112 नंबर ने सुबह थाने पर आकर तहरीर देने की बात कही। जब वह थाने पर तहरीर लिखाने के लिए गया तो उसका आरोप है कि थाने के एक दरोगा ने अपने अनुसार तहरीर लिखीं। और कहा कि तुम घर जाओ कार्यवाही होगी। पीडि़त ने बताया कि अगर उसके साथ न्याय नहीं होता है तो वह एसपी को भी पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग करेगा। वही एसएचओ देवानंद रजक का कहना है किसी प्रकार का दबाव नहीं है। एनसीआर दर्ज कर 151 में कार्रवाई की गई है।
No comments