रेलवे स्टेशन के बगल मिला लावारिस शव | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहरावां रेलवे स्टेशन के बगल एक लावारिस व्यक्ति की लाश मिलते क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त चालीस वर्षीय व्यक्ति काफी दिनों से मांग कर अपना भरण पोषण कर रहा था और लोगों का कहना है कि मृतक की तबियत भी काफी दिन से खराब चल रही थी। मृतक व्यक्ति हर रोज की तरह भिक्षा मांग कर रेलवे स्टेशन के पास से रहता था। सोमवार की दोपहर लोगों ने देखा तो इसकी मृत्यु हो गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक व्यक्ति की कोई पहचान नहीं हो पाई थी।
No comments