शराब पीने से ईंट भट्ठे के तीन मजदूर की हालत बिगड़ी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चल रहा उपचार
पुलिस व आबकारी टीम पहुंची मौके पर जांच पड़ताल शुरू
सिंगरामऊ/महराजगंज,जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के पूरागंभीरशाह स्थित नई दिल्ली गांव के एक ईंट भट्ठे पर शराब पीने से तीन मजदूरो की हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार किया जा रहा है लेकिन हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव स्थित ईंट भट्ठे पर दर्जनों की तादात में मजदूर कार्य करते हैं। बुधवार को मजदूरों द्वारा शराब का सेवन किया गया जिसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ने लगी। आशंका है कि शराब जहरीली होने के कारण उनकी हालत बिगड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही र्इंट भट्ठे के मालिस व अन्य कर्मियों द्वारा आनन फानन में बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। हलांकि इस संबंध में अभी संदिग्धता की स्थिति बनी हुई है और कोई भी स्पष्ट तौर पर कुछ कहने की स्थिति में नहीं है। बीमार होने वाले मजदूरों में शिवा आदिवासी,अमन आदिवासी,शनी आदिवासी सभी निवासी रांची बिहार के बताये जा रहे हैं। इधर घटना की भनक लगते ही पुलिस सहित आबकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई। हलांकि उनके पहुंचने के पहले ही ईट भट्ठे के मुंशी ने उक्त अस्पताल से दो मजदूरो को कहीं हटा दिया। पुलिस टीम द्वारा ईट भट्ठा मालिक संदीप यादव और उनके मुंशी मुन्नू को पूछ-ताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई।
No comments