जौनपुर के दो लाल को मिला ENBA एवार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नई दिल्ली में आयोजित ENBA अवॉर्ड में जौनपुर की धूम देखने को मिली। इस बार जौनपुर के दो लाल को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। जौनपुर निवासी इंडिया न्यूज नेशनल के एंकर राशिद हाशमी को बेस्ट इन डेप्थ सीरीज के लिए ENBA गोल्ड अवॉर्ड और इंडिया न्यूज़ यूपी यूके के एंकर जौनपुर के रामपुर निवासी सौरभ त्रिपाठी को बेस्ट लेट प्राइम टाइम शो हाहाकार के लिए गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया।
No comments