राधे-राधे सेवा समिति- सिलवासा द्वारा 9 मई से भागवत सप्ताह का आयोजन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिलवासा। कहते हैं कि भागवत कथा श्रवण के रसपान से ये लोक और परलोक दोनों सुधर और तर जाता है। जिसने इस कथा का पूरी भक्ति से श्रवण नहीं किया , उसका इस पृथ्वी पर जन्म लेना ही व्यर्थ गया। ऐसे में मुम्बई से दूर सिलवासा के हरी भक्तों ने गुरुकृपा रेसीडेंसी नामक सोसाइटी के विशाल प्रांगण में " श्रीमद्भागवत सप्ताह " आयोजित किया है। जो एक सुखद व सराहनीय प्रयास है।आयोजन समिति के युवा भक्त जगदीश पांडे ( बबलू ) ने बताया कि ये बृहद स्तर का शानदार आयोजन 9 मई से 15 मई तक होगा। 9 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ ही आयोजन की शुरुवात होगी तथा 15 मई को महाप्रसाद का वितरण होगा। भागवत कथा वाचन , प्रसिद्ध कथा वाचक व श्रीमदभागवत मर्मज्ञ पंडित गणेशानंद शास्त्री के सानिध्य में ये आयोजन हो रहा है। इसकी सफलता के लिए जगदीश पांडे " बबलू " के साथ-साथ रत्नेश मिश्रा, सुनील दुबे व जे.पी. मिश्रा सहित अनेकों हरी भक्त जी - जान से जुटे हैं।
No comments