पीडब्लूडी की जमीन पर 86 अवैध कब्जेदारों को नोटिस | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि उनकी भूमि पर प्राईवेट लोगो ने बहुतायत में कब्जा कर रखा है। लोक निर्माण विभाग की जमीनो पर कुल 86 लोगो ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। कब्जे धारियो में से कतिपय लोग लोक निर्माण विभाग को त्रुटिपूर्ण बता रहे है। इस कारण समस्त कब्जेदारों को नोटिस जारी किया गया है कि यदि उनका अवैध कब्जा है तो हटवा दें अन्यथा एक सप्ताह में अपने साक्ष्य प्रस्तुत करंे। तद्नुसार न्यायोचित निर्णय लोनिवि की रिपोर्ट में कब्जेदारों का कितना कब्जा अवैध पीडब्लूडी द्वारा माना गया है। उक्त जानकारी अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व ने दी है।
No comments