मारपीट करके बदमाशों ने छीन लिये 8 हजार रूपये | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
विवेक सिंह
सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के नेहरूनगर स्कूल के पास रविवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक बाइक मिस्री को मारपीट कर घायल उसके 8 हजार रुपये भी छीन लिया। जानकारी के अनुसार केराकत के पसेवा गांव निवासी अजय निषाद पुत्र नंदलाल निषद नेहरूनगर स्कूल के पास बाइक का बनाने की दुकान है। दोपहर में लगभग 3 बजे दो बाइक पर पांच युवक पहुंचे।
उन लोगों ने अजय निषाद पर उतरते ही पंच तथा हाथ-पैर से मारना पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों में एक ने हाथ मे चाकू लिया था जिसके डर से कोई भी छुड़ाने की हिम्मत नही कर पाया। उन लोगों ने मारपीट कर अजय को गंभीर रूप से घायल कर दिया। अजय के सिर में काफी गम्भीर चोट आईं हैं।
लोग अजय को नेहरूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर उपचार करवाया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुच गयी। पुलिस को अजय ने एक हमलावर का नाम बताया जो केराकत के पटखौली गांव का निवासी है।
No comments