ईद की नमाज सुबह 7:30 व 8 बजे होगी:सैय्यद अरशद | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
केराकत,जौनपुर। शेखजादा के जामा मस्जिद में केराकत रु हते हिलाल कमेटी के अध्यक्ष सैय्यद अरशद अहमद पप्पू की अध्यक्षता में ईद के नमाज पढ़ने के लिए एक बैठक की गई। जिसमें अध्यक्ष पप्पू भाई ने बताया कि कमेटी के पदाधिकारियों की सर्वसम्मति राय से मंगलवार को सिपाह स्थित पक्षीमी ईदगाह पर सुबह साढ़े सात बजे तथा नरहन स्थित ईदगाह पर सुबह आठ बजे ईद की नमाज बड़े ही एहतराम के साथ पढ़ी जायेगी। इस मौके पर मुख्तार खान,डॉ. बहादुर अली,फजल अन्सारी,हाजी गोगा,डॉ. आदिल,क़याम खान,डॉ. इसहाक अन्सारी, फि़रोज़ अन्सारी,अफजाल अन्सारी,यासीन अन्सारी,शकील अहमद सच्चू,मिस्टर भाई, मोहम्मद आरिफ अन्सारी,के अलावा तमाम कमेटी के पदाधिकारी जन मौजूद रहे।
No comments