70 वर्षीया वृद्धा ने नेत्रदान कर पेश की अनूठी मिसाल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सरायख्वाजा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लोहता निवासी 70 वर्षीया वृद्धा श्यामा कुमारी ने मृत्यु उपरांत नेत्रदान कर अनूठी पेश की है। उनके नेत्रदान से दो नेत्रहीनों को जिंदगी की नई रोशनी मिल गई जो अब दुनिया को नए अंदाज में देख रहे है। श्यामा कुमारी का 70 वर्ष की आयु में सोमवार को निधन हो गया। अपने जीते जी श्यामा कुमारी ने अपने पति मितई राम यादव के समक्ष इच्छा जतायी थी कि उनकी मौत के बाद आंखें दान कर दी जाएं ताकि नेत्रहीनों को नई जिंदगी दी जा सके। श्यामा कुमारी की मृत्यु होने के साथ ही पति मितई राम यादव जो रिटायर्ड शिक्षक हैं और लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। उन्होंने तत्काल पत्नी के मृत्यु और नेत्रदान की जानकारी क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के सचिव डॉ. अनुराग टंडन को दी। जानकारी मिलते ही निदेशक डॉ. शेखर ने डॉ. अभिषेक चन्द्र , डॉ. गोविंद खलखो ने टीम गठित कर मितई राम यादव के आवास पर भेजा। कागजी प्रक्रिया पूरी कर स्वर्गीया श्यामा कुमारी के शरीर से दान की गई आंखें प्राप्त की गई। सचिव डॉ. अनुराग टंडन ने दो नेत्रहीनों को कार्निया प्रत्यारोपण के लिए बुलाया। दोनों नेत्रहीनों की आंखों में कार्निया का प्रत्यारोपण कर नई रोशनी दी गई। उल्लेखनीय है कि लायन आई बैंक एवं क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के निदेशक द्वारा कई नेत्रहीनोें का कार्निया प्रत्यारोपण कर उन्हें नई जिंदगी दी जा चुकी है। निदेशक डॉ. अनुराग टंडन का कहना है कि नेत्रदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आएं ताकि नेत्रहीनों को नई जिंदगी दी जा सके।
No comments