बाल श्रम उन्मूलन समिति की हुई बैठक, 62 बाल श्रमिक चिन्ह्ति | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
नया सवेरा योजना के तहत पारित हुए कई प्रस्ताव
जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जनपद बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश की अध्यक्षता में की गयी। उक्त बैठक में श्रम विभाग द्वारा संचालित नया सवेरा योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड रामपुर व रामनगर के मुख्य मंत्री जी के 100 दिन के प्राथमिकता बिन्दु के निर्देश के क्रम में बाल श्रम मुक्त घोषित किये जाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। ब्लॉक रामनगर के 5 ग्राम उसरावं, लाखापुर, मधुपुर, विदौरी, नेवादा प्रथम एवं ब्लॉक-रामपुर के 15 ग्राम परमालपुर, कमरूद्दीनपुर, राईपुर, कोचारी कोटिगॉव, परानपुर परसुपुर, राजापुर, हरिहरपुर, पल्हानपुर, मुरकतिया, सिकरौर, अडियार, मुगौना, सुरेरी को ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, पंचायत समिति, एवं ब्लॉक स्तरीय बाल संरक्षण समिति के द्वारा गॉव को बाल श्रम मुक्त प्रस्ताव के अनुमोदन पर विचार-विमशर््ा करते हुए अध्यक्ष के द्वारा उपरोक्त ग्रामों को बाल श्रम मुक्त घोषित करने का प्रस्ताव सर्वसहमती से पारित किया गया। जनपदीय बाल श्रम उन्मूलन समिति की बैठक में जनपद मंे किये गये बंधुआ श्रम सर्वेक्षण की रिपोर्ट पर भी चर्चा की गयी तथा रिर्पोट के निष्कर्सो से सहमति भी व्यक्त की गयी सर्वेक्षण में यह पाया गया कि जनपद में कोई बंधुआ मजदूर के रूप मे कार्य करने के लिए बाध्य नही हैं। बंधुआ श्रम समस्या पर चर्चा के दौरान समिति के संज्ञान में यह तथ्य आया कि उप जिलाधिकारी केराकत के न्यायालय में तीन वाद, उप जिलाधिकारी शाहगंज के न्यायालय में दो वाद एवं सदर के न्यायालय में एक वाद विचाराधिन चल रहें हैं। जिसके शीघ्र निर्णय के लिए उन्हे अध्यक्ष की ओर निर्देश जारी करने का निर्णय लिया गया। बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत जनपद मे 55 कामकाजी बच्चों को सहायता प्रदान की जा रही हैं। समिति द्वारा जनपद में बाल श्रमिकों के चिन्हॉकन हेतु श्रम विभाग द्वारा किये गये कार्यो की समिक्षा की गयी। माह मई श्रम विभाग द्वारा कुल 62 बाल/किशोर श्रमिकों का चिन्हॉकन किया गया तथा दोषी नियोजनकों विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैं। उक्त बैठक में सभी सदस्यगण एवं श्रम विभाग के सहायक श्रम आयुक्त, एवं श्रम प्रर्वतन अधिकारी, नया सवेरा तकनिकि रिसोर्स पर्सन उपस्थित रहे।
No comments