मजदूर की मृत्यु पर एक लाख, बेटी की शादी में मिलेगा 51 हजार | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
उद्योग बंधुओं की बैठक में सहायक श्रम आयुक्त ने दी जानकारी
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला श्रम बंधु की बैठक हुई। जिसमें सहायक श्रम आयुक्त द्वारा उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित 8 कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उद्यमी संघ के प्रतिनिधियों को दी गई। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा यह बताया गया कारखानों में काम करने वाले मजदूरों के अपनी पुत्री की शादी के लिए रु पया 51000 की सहायता श्रम कल्याण परिषद द्वारा प्रदान की जाती है। यदि कारखाने में कार्य करने वाले किसी मजदूर की मृत्यु हो जाती है तो मृतक आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रु पया एक लाख की सहायता प्रदान की जाती है तथा उसके आश्रितों को अंत्येष्टि सहायता के लिए रु पया 10000 की सहायता प्रदान की जाने की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार कारखाने में कार्य करने वाले मजदूरों के पुत्र पुत्रियों शिक्षा में मेधावी होने की स्थिति में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जो 60 प्रतिशत अंक पाने पर रु पया 5000 एवं 75 प्रतिशत से कम अंक पाने पर 75 प्रतिशत से अधिक अंक पाने पर रु पया 75000 है कारखाने में काम करने वाले मजदूर के बच्चे यदि कोई तकनीकी शिक्षा प्राप्त करते हैं जैसे आईटीआई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा या बी टेक इंजीनियरिंग इत्यादि तो उनको भी एक मुश्त क्रमांक सात हजार 10,000 एवं 15000 की सहायता श्रम कल्याण परिषद से आवेदन करने के उपरांत प्रदान की जाती है। परास्नातक कक्षाओं में पढ़ने वाली कारखाने मजदूर की लड़की को पुस्तक खरीदने के लिए महादेवी वर्मा पुस्तक की आर्थिक सहायता योजना के अंतर्गत रु पया 7500 दिए जाने का प्रावधान है यदि कोई मजदूर अपने परिवार के साथ धार्मिक किया ऐतिहासिक स्थल की यात्रा करना चाहता है तो उनके लिए प्रति व्यक्ति रु पया 2000 की आर्थिक सहायता दी जाती है 6 सदस्य परिवार को कुल अधिकतम ?12000 की सहायता धार्मिक अथवा ऐतिहासिक पर्यटन सहायता के अंतर्गत प्राप्त हो सकती है कारखाने मजदूर का अगर कोई पुत्र खेलों में रु चि रखता है और जिला स्तर से उच्च स्तर का खिलाड़ी है तो उनको भी आर्थिक सहायता दिए जाने की व्यवस्था श्रम कल्याण परिषद द्वारा की गई है जो अधिकतम 10000 से लेकर के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होने पर 100000 तक दी जाती है सहायता प्राप्त करने हेतु मजदूरों को श्रम कल्याण परिषद की वेबसाइट पर अपना पंजीयन कराना पड़ता है इस कार्य में संबंधित उद्यमी संगठन कारखाने के मालिक अपने कार्यरत मजदूरों को योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित करें और आवेदन करने में उनकी सहायता करें संबंधों के अध्यक्ष महोदय द्वारा भी सभी उद्योग संगठनों यह अपील की गई अधिकतम अपने कारखाने में कार्यरत मजदूरों को श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं से लाभान्वित कराएं ताकि उन्हें आर्थिक सहायता प्राप्त हो सके और उनका जीवन स्तर भी हो सके उस में गुणात्मक सुधार आ सके। सतहरिया औद्योगिक आस्थान सिडा में पोलो एवं जर्जर तारों को बदलने के लिए जिला अधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर को निर्देश दिया गया कि एक माह के अंदर काम कराएं साथ ही एसी बसों का ठहराव सिडा में जल्द कराने के निर्देश दिया एवं बरसात से पहले नाली की सफाई का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, सिडा मैनेजर संजय उपाध्याय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments