460 आयकरदाता किसानों से 39.50 लाख की होगी वसूली | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
- कृषि विभाग 46 किसानों से कर चुका है 3.92 लाख की वसूली
डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के 460 आयकरदाता किसानों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का 39 लाख 50 हजार रुपये की रिकबरी होगी। जिन्हें चिन्हित कर विभाग वसूली में जुट गया है। यदि ये तत्काल लाभ ली गई धनराशि वापस नहीं करते हैं तो 10 फीसदी अधिक लेकर रिकबरी की जायेगी। यह सूचना लगते ही लाभ लेने वाले किसानों में खलबली मच गयी है।
बदलापुर विकास क्षेत्र में किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले कुल 84582 किसान हैं। विभाग द्वारा की गई जांच में 460 किसान आयकर दाता पाये गये है। फिर भी ऐसे लोग योजना का लाभ ले रहे हैं। सरकार पात्रता की श्रेणी में न आने के बाद भी लाभ लेने वाले अपात्र की जांच कराई तो 460 आयकर दाता किसान पाये गये हैं। जिनसे 39 लाख 50 हजार रुपये की वसूली किये जाने का फरमान जारी कर दिया गया है।
सहायक विकास अधिकारी कृषि सतई राम ने बताया कि अभी तक 46 किसानों से तीन लाख 92 हजार की वसूली कर राशि सरकारी खाते में जमा करा दी गयी है। उन्होंने बताया कि लगभग 395 किसानों के घर नोटिस भेजी जा चुकी है।
No comments