हज यात्रियों का टीकाकरण व ट्रेनिंग 31 मई तक | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात को बनाया गया केंद्र
जौनपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति द्वारा हज में जाने वाले हज यात्रियों को जिलावार प्रशिक्षण /टीकाकरण कराये जाने के लिए निर्धारित केन्द्रों के माध्यम से हज यात्रियों को दिया जाना है। इस सम्बन्ध में हज कमेटी आफ इण्डिया मुम्बई के सर्कुलर 16 मई को प्राप्त हुआ है, जिसके अनुसार 31 मई तक जिले में जिला ट्रेनर के माध्यम से हज समिति द्वारा नामित केन्द्रो पर प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त के क्रम में उप्र राज्य हज समिति द्वारा हज यात्रियों की सूची संलग्न करते हुए मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात सिपाह को प्रशिक्षण/टीकाकरण कराये जाने हेतु केन्द्र बनाया गया है जिसमें नामित ट्रेनर्स के द्वारा ट्रेनिंग/टीकाकरण करायी जानी है। नामित प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात सिपाह के नामित ट्रेनर्स का नाम व पता मौलाना अनवर अहमद कासमी, प्रबन्धक, मदरसा जामिया मोमिना लिल बनात जामिया नगर सिपाह है। हज के लिए नामित ट्रेनर्स का नाम एवं पता अयाज अहमद खान मोहल्ला उमरपुर अहमद खान मण्डी मोबाइल नं 9451252836 तथा नजीबुर्रहमान नूर मंजिल मोहल्ला मीरमस्त मोबाइल नं 9889918913 है।
No comments