गर्मियों में चेहरे को ठंडक देंगे ये 3 हर्बल फेश वॉश | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गर्मियों में स्किन की स्थिति बाकी दिनों की तुलना में थोड़ी ज्यादा खराब हो जाती है दरअसल, बढ़ते तापमान और धूप का असर सीधे आपके चेहरे पर नजर आता है जैसे कि त्वचा का लाल होना, डार्क पैचेस, स्किन टैन, सनबर्न और पिंपल्स ऐसे में इन तमाम चीजों से बचने के लिए आपको अपनी स्किन का खास ख्याल रखना होगा और साथ ही गर्मियों के लिए खास स्किन केयर रूटीन सेट करना होगा। स्किन केयर रूटीन की बात करें तो, त्वचा को साफ रखना कुछ सबसे जरूरी कामों में से एक है और इस काम में कुछ हर्बल फेसवॉश आपकी मदद कर सकते हैं।
मिंट फेश वॉश
गर्मियों के लिए सबसे अच्छा फेस वॉश कौन सा है? अगर हम इस सावल को पूछें तो, मिटं यानी कि पुदीना से बना फेश वॉश सबसे फायदेमंद हो सकता है दरअसल, पुदीना एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है जो कि स्किन की कई समस्याओं को कम करने में मददगार है लेकिन गर्मियों के लिए ये अलग ही तरीके से फायदेमंद है। पहले तो ये त्वचा को ठंडक पहुंचाता है फिर ये एक्ने की समस्या को कम करता है और उसके बाद स्किन को अंदर सेहतमंद रखता है इसलिए गर्मियों में आप इससे बना फेश वॉश इस्तेमाल कर सकते हैं।
एलोवेरा फेश वॉश
एलोवेरा हाइड्रेटिंग गुणों से भरपूर है और स्किन में अंदर से चमक बढ़ाने में मदद करता है एलोवेरा में कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीफंगल गुण होते हैं जो कि त्वचा की क्लीनजिंग में मदद करता है और स्किन सेल्स को अंदर से हाइड्रेट करता है। इसके अलावा एलोवेरा त्वचा पर धूप के असर को कम करता है। ये सनबर्म को हल्का करता है और रेडनेस और सूजन से बचाता है। इस तरह गर्मियों के लिए एलोवेरा फेश वॉश बहुत ही फायदेमंद है।
दही-नीम फेश वॉश
दही और नीम दोनों ही गर्मियों में त्वचा के लिए शानदार तरीके से काम करते हैं। दही जहां त्वचा को ठंडक पहुंचाता है वहीं नीम का एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन इंफेक्शन को कम करने में मदद करता है साथ ही ये दोनों मिल कर चेहरे के दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद करते हैं इनके अलावा अगर आप सरबर्न और चेहरे की रेडनेस को कम करना चाहते हैं, तो भी ये फेश वॉश आपके लिए मददगार होगा।
No comments