27 हजार नकदी सहित एक लाख के गहने चोरी | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
गााँव के ही दो युवकों के खिलाफ दी गई तहरीर
खुटहन,जौनपुर। दौलतपुर पिलकिछा गाँव बुधवार की रात खा पीकर घर के बाहर सो रहे परिवार के कमरे का ताला तोड़ चोर भीतर रखा बाक्स उठा ले गये। आरोप है कि उसमें 27 हजार नकदी सहित एक लाख से अधिक कीमत के सोने चाँदी के गहने रखे हुए थे। पीडि़त ने गांव के ही दो युवको के खिलाफ नामजद तहरीर थाने में दी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। गांव निवासी अजय गौड़ का परिवार घर के बाहर सो रहा था। रात में चोरों ने पीछे की दीवार फाँद घर के आंगन में उतर कमरे का ताला तोड़ भीतर रखा बाक्स उठा ले गये। घटना की जानकारी सुबह तब हुई जब वे घर में जाकर ताला टूटा हुआ पाये। भीतर जाकर देखे तो जिस बाक्स में नकदी और गहने रखे थे। वह नदारत था। गौरतलब हो कि पीडि़त के घर 27 मई को लड़की की शादी है। जिसके लिए उसने नकदी और गहने जुटाकर रखे थे।
No comments