केसीसी को लेकर लगे कैंप में पड़े 27 आवेदन | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के कोठारी व वारी गांव में बुधवार को कृषि विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किसान की भागीदारी प्राथमिकता हमारी कार्यक्रम को लेकर किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाकर आवेदन लिया गया। इस दौरान कोठारी गांव मे 27 आवेदन जमा हुए जबकी वारी गांव मे 12। बाकि किसानो को आवेद जमा करने के लिए दो दिन का समय दिया गया। किसानो कृषि बीज गोदाम प्रभारी ने बताया कि इस कार्यक्रम अभियान के तहत ऐसे किसान जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है उन्हें बैंक द्वारा यह सुविधा प्रदान की जायेगी। किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किसानों को सस्ती दर पर कृषि के लिए लोन उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे।
No comments