एमएलसी प्रिंसू ने 250 केवीए का जनरेटर जिला अस्पताल को सौंपा | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सुविधा कक्ष का फीता काटकर किया लोकार्पण
मरीजों की सुविधाओं के लिए अपनी निधि से मुहैया कराया था धन
जौनपुर। एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने सोमवार को शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय में मरीजों की बेहतर सुविधा के लिए अपनी निधि से दिये गये 250 केवीए के जनरेटर तथा जिले के पत्रकारों के लिए एक सुविधा कक्ष का फीता काटकर लोकार्पण किया।
इस कार्य के लिए उन्होंने निधि से धन बहुत पहले ही मुहैया करा दिया था लेकिन आचार संहिता के कारण जनरेटर एवं सुविधा कक्ष का लोकार्पण नहीं हो पाया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से जिला अस्पताल में 250 केवीए के जनरेटर की आवश्यकता थी क्योंकि लाइट जाने के बाद मरीजों को काफी असुविधा हो रही थी। बताते च लें कि बृजेश सिंह प्रिंसू ने अपनी निधि से जिला अस्पताल में जनरेटर देने एवं सुविधा कक्ष का निर्माण कराने का कार्य किया।
वैसे भी वह सार्वजनिक क्षेत्रों के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। वह अपने निधि से पेयजल व्यवस्था में भी अच्छी खासी रकम छह साल के कार्यकाल में किये थे। इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी निधि से धन दिये थे। गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए भी अपनी निधि से अच्छी खासी रकम बेसहारा व गरीबों को दिये थे। सार्वजनिक क्षेत्र के कार्यों और गरीबों की मदद में हमेशा आगे रहे। छह साल के कार्यकाल में उनके दरवाजे पर जो भी गरीब और बेसहारा और जरूरतमंद गये वे खाली हाथ नहीं लौटे। अपने मृदुल भाषा और व्यवहार के चलते एमएलसी चुनाव की दूसरी पाली में भारी मतों से विजय हासिल की। हलांकि इस बार उन्होंने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता और जनता की सेवा उनकी राजनीति में सर्वोपरी है।
No comments