राष्ट्रीय अध्यक्ष का आगमन 22 को | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा के मार्गदर्शन में चल रही संगत पंगत संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 22 मई को भाजपा नेता व अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव बिहारी वर्मा का आगमन हो रहा है। उनके साथ संगत पंगत लखनऊ के पवन भास्कर का भी आगमन हो रहा है। श्री वर्मा 22 मई को लखनऊ से चलकर शाम को जौनपुर पहुंचेगे। संगत पंगत के जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने बताया की संगत पंगत के कार्यक्रम में देश भर के विभिन्न कायस्थ संगठनों व कायस्थ महासभा के कई राष्ट्रीय पदाधिकारी भाग लेंगे। संगत पंगत के जिला महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव ने कहा की कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए संगत पंगत के सभी संरक्षक व पदाधिकारी लगे हुए है। उक्त आशय की जानकारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव व अंकित श्रीवास्तव ने दी है।
No comments