22 मई को जनपद में होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
संगत पंगत की बैठक में नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
जौनपुर। समाज की अग्रणी संस्था संगत पंगत की एक बैठक रविवार को संरक्षक राजेश श्रीवास्तव बच्चा भैया के आवास पर जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संगत पंगत सरंक्षक समिति का चुनाव हुआ जिसमें सरस चंद्र श्रीवास्तव, बजरंग प्रसाद श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव,नीलमणि श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव, डॉ.अशोक अस्थाना, राकेश श्रीवास्तव, प्रदीप अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना, राजकपूर श्रीवास्तव,राकेश श्रीवास्तव जी ( साधु),भानु चंद्र श्रीवास्तव, दयाल शरण श्रीवास्तव, श्याम रतन श्रीवास्तव,संजय श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा भजन सम्राट,उमेश चंद्र श्रीवास्तव ,प्रदीप श्रीवास्तव,राजेश श्रीवास्तव ''बच्चा भईया''भाजपा नेता को सर्वसम्मति से संरक्षक चुना गया। जिसका वहाँ उपस्थित सभी चित्रांश बंधुओं ने सभी का माल्यापर्ण कर जोरदार स्वागत किया और उपस्थित सदन ने स्थायी मार्गदशर््ाक संरक्षक मंडल के रूप में जिले के वरिष्ठ डॉक्टर डॉ मनमोहन श्रीवास्तव, डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ एनके सिन्हा, डॉ अतुल श्रीवास्तव, डॉ नीलेश श्रीवास्तव,व समाजसेवी शशि श्रीवास्तव गुड्डू'' एडवोकेट,को सर्वसम्मति से बनाया गया। सभी ने 22 मई को संगत पंगत के संस्थापक आर.के.सिन्हा राज्यसभा सांसद संस्थापक सदस्य भाजपा व प्रदेश संयोजक/ प्रदेश अध्यक्ष मा मनोज लाल एडवोकेट के जिले में आगमन पर जोरदार स्वागत करने का निर्णय लिया। सभी कायस्थ संगठनों ने एक साथ संगत पंगत में भाग लिया जिसकी सभी ने सराहना किया। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव हैप्पी ने समस्त संरक्षक मंडल सदस्यों की मौजूदगी में अपने नवनियुक्त टीम की घोषणा किया। जिसमें वरिष्ठ उपाध्यक्ष वि·ा प्रकाश श्रीवास्तव दीपक पत्रकार, उपाध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव,आतिश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव बंटू उपाध्यक्ष, अनुपम श्रीवास्तव, को घोषित किया व महासचिव के पद पर सुलभ कुमार श्रीवास्तव को व कोषाध्यक्ष के पद पर शरद श्रीवास्तव जिला संगठन सचिव/मीडिया प्रभारी के पद पर अनीश श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया।जिला मंत्री के पद पर हितेश श्रीवास्तव, जिला मंत्री आतिश श्रीवास्तव,जिला मंत्री अनिल श्रीवास्तव ,जिला मंत्री पंकज श्रीवास्तव एडवोकेट,जिला मंत्री विजय श्रीवास्तव को मनोनीत किया गया और आशा व्यक्त किया गया कि यह सभी पदाधिकारी संगत पंगत की नीतियों को जन जन तक पहंुचायेगे। कार्यक्रम के अंत मे अंकित श्रीवास्तव ने सबका आभार प्रकट किया। बैठक का संचालन महामंत्री सुलभ श्रीवास्तव ने किया।
No comments