एक पखवाड़ा के दौरान बने 12 हजार आयुष्मान कार्ड | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
15341 मरीजों के इलाज में 17.42 करोड़ का भुगतान
इलाज में सहयोग के लिए डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट का रोल
जौनपुर। जिले में चार मई से शुरू हुये आयुष्मान पखवाड़े में जिले ने आयुष्मान कार्ड बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस दौरान अभी तक 11,099 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं जबकि योजना में अब तक 3,61,314 कार्ड बन चुके हैं। यह पखवाड़ा 18 मई तक चलेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक जनपद में 15,341 मरीजों का इलाज किया जा चुका है। इन लोगों के इलाज पर 17.42 करोड़ रु पये का भुगतान किया जा चुका है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ राजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत इलाज के लिए जनपद में सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में विशेष विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों के माध्यम से इलाज की सुविधा है। आयुष्मान कार्ड होने पर लाभार्थी देश के किसी भी बड़े चिकित्सालय जैसे आल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस (एम्स), बनारस हिन्दू वि·ाविद्यालय (बीएचयू), टाटा मेमोरियल, पीजीआई में भी इलाज करा सकता है। आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी किसी को इलाज में दिक्कत आ रही है तो राज्य स्तर से गठित डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट के अधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है। जनपद की डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट में जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह 9044117874, जिला समन्वयक डॉ बद्री विशाल पांडेय 94151 33125, जिला शिकायत प्रबंधक अवनीश श्रीवास्तव 70803 69406 हैं। जिला सूचना प्रणाली प्रबंधक हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना में सूचीबद्ध जनपद के सरकारी/निजी अस्पतालों में इलाज के दौरान आने वाली समस्याओं का निराकरण करने में डिस्ट्रिक्ट इम्प्लीमेंटेशन यूनिट पूरा सहयोग करती है जबकि निजी अस्पतालों में नोडल अधिकारी पूरा सहयोग देते हैं। उन्होंने बताया कि त्रिभुवन सिंह मेमोरियल हास्पिटल में डॉ जय सिंह नोडल अधिकारी हैं जबकि हरिओम हास्पिटल में डॉ अरविंद सिंह। आशादीप हास्पिटल में डॉ बीएस उपाध्याय, पार्थ में डॉ सुभाष सिंह, ईशा में डॉ रजनीश श्रीवास्तव, शकुंतला में डॉ शकुंतला यादव, शिवाय न्यूरो में डॉ शशि प्रकाश सिंह, अरु णोदय में डॉ अरु ण सिंह, आशीर्वाद में डॉ विनोद कनौजिया, डॉ अंजू कनौजिया, लाइफ लाइन में डॉ आरपी बिन्द, आरके हास्पिटल में डॉ जेपी दूबे, मां तारा में डॉ राकेश सिंह सहयोग करते हैं। आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डॉ बद्री विशाल पांडे ने बताया कि विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के इलाज के लिए जनपद के सरकारी/प्राइवेट अस्पताल मददगार हैं। जिला पुरु ष चिकित्सालय में आयुष्मान भारत योजना के तहत जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग, नेत्र रोग, नाक, काल, गला आदि से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है। हड्डी रोग से संबंधित बीमारियों के इलाज में शाहगंज स्थित आरके हास्पिटल, जिला मुख्यालय पर पार्थ हास्पिटल, आशिर्वाद हास्पिटल, ईशा हास्पिटल मददगार हैं। इसी तरह जनरल सर्जरी की सुविधा ईशा हास्पिटल, लाइफ लाइन हास्पिटल, लक्ष्मी हास्पिटल, अनीता हास्पिटल, अरु णोदय, शकुंतला, कुंवरदास सेवाश्रम, साल्वेशन, सिद्धार्थ, मां तारा हास्पिटल में भी मिलती है।न्यूरो संबंधी बीमारियों का इलाज ईशा हास्पिटल और शिवाय हास्पिटल में होता है।यूरोलॉजी (मूत्र रोग) के इलाज की सुविधा ईशा हास्पिटल, लाइन लाइन हास्पिटल और सिद्धार्थ हास्पिटल में है। जनरल मेडिसिन के मरीजों का इलाज जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर होता है। साथ ही आशादीप हास्पिटल पचहटिया, ईशा हास्पिटल, साल्वेशन, अरु णोदय, शकुंतला चिकित्सालय, त्रिभुवन सिंह मेमोरियल में भी इलाज की सुविधा मिलती है। स्त्री रोग संबंधी बीमारियों के इलाज की सुविधा जिला महिला चिकित्सालय के अलावा ईशा हास्पिटल, शिवाय हास्पिटल, कुंवरदास सेवाश्रम, साल्वेशन, आशीर्वाद हास्पिटल में भी है।1670 बीमारियों का इलाज : डॉ पांडे बताते हैं कि आयुष्मान भारत योजना में 1670 के लगभग बीमारियों का इलाज किया जाता है जिनमें कैंसर, ह्मदय रोग, हड्डी रोग, सभी प्रकार की सर्जरी, न्यूरो आदि से संबंधित बीमारियों के इलाज की सुविधा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान का जिन्हें पत्र मिला है, अंत्योदय कार्ड (गुलाबी राशनकार्ड) धारक, बिल्डिंग एंड अदर कंसट्रक्शन वर्कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। वह पत्र के साथ राशनकार्ड और आधार कार्ड लेकर नजदीकी आयुष्मान मित्र या जनसेवा केंद्र के विलेज लेवल इन्टरप्रेन्योर (वीएलई) से सम्पर्क कर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। जनपद में 1,42,205 लक्षित परिवार तथा 7,11,025 लाभार्थी हैं। जनपद में अंत्योदय राशन कार्ड के कुल 1,25,472 लाभार्थी परिवार हैं जिनसे संबंधित 4,14,516 लाभार्थी हैं। अब सभी अंत्योदय राशन कार्ड धारक अपने परिवार के सभी सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार योजना के तहत पांच लाख रु पए तक का नि:शुल्क इलाज पूरे देश में सूचीबद्ध किसी भी अस्पताल में करवा सकता है।
No comments