कार से बाइक मे साइड लगने पर विरोध करने पर जमकर हुई मारपीट 11 घायल | #NayaSaberaNetwork
नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी। जलालपुर थाना क्षेत्र के राजेपुर बाजार में देर शाम दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई जिसमें 11 लोग घायल हो गए। प्राप्त सूचना के अनुसार अनिल सिंह बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे। और विपरीत दिशा से महेंद्र गुप्ता अपनी अर्टिगा कार लेकर आ रहे थे। कार अनिल के बाइक में टक्कर लग गई। इसी को लेकर के दोनों पक्षों में विवाद होने लगा। विवाद इतना बड़ा की जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष से महेंद्र गुप्ता, सुरेश गुप्ता ,आशीष गुप्ता, विनीत गुप्ता, आकाश गुप्ता, रोशन गुप्ता तथा द्वितीय पक्ष से अनिल सिंह, धीरज सिंह, नीरज सिंह, राज नारायण सिंह सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थानाध्यक्ष जलालपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष थाने पर आया हुआ है दोनों तरफ से लोग घायल हैं तहरीर के आधार पर दोनों लोगों का मुकदमा लिख कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
No comments